छापर रेलवे फाटक पर बुधवार दोपहर करीब तीन बजे सालासर एक्सप्रेस सवारी गाड़ी की टक्कर से एक महिला अपने दो बच्चों सहित घायल हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील के गांव नौरंगसर निवासिनी सुमन पत्नि शिवपाल मेघवाल अपने दो पुत्रों अमित उम्र 4 वर्ष व सुमित उम्र डेढ़ वर्ष के साथ रेलवे फाटक पार कर रही थी। तभी रेलवे स्टेशन की ओर से सालासर एक्सप्रेस सवारी गाड़ी आ गई।
जिससे महिला घायल हो गई, वहीं चार वर्षिय पुत्र अमित का एक हाथ कट गया। महिला कस्बे के राजकीय बगडिय़ा चिकित्सालय में उपचाराधीन है, जबकि अमित को गम्भीरावस्था में जयपुर रैफर कर दिया गया। इस सन्दर्भ में समाचार लिखे जाने तक पुलिस थाने में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी।