चोरी के आरोपी न्यायिक अभिरक्षा में

sujangarh theft

चोरी के आरोप में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये पांचों आरोपियों अजय उर्फ मोगली पुत्र राजेन्द्र चौधरी निवासी वार्ड नं. 18 सांखला बास, पवनसिंह पुत्र विजयसिंह सांखला निवासी सांखला बास, रामवतार शर्मा पुत्र सत्यनारायण शर्मा निवासी शास्त्री प्याऊ के पास, योगेश पुत्र कुन्दनमल jameshallison casino शर्मा निवासी शास्त्री प्याऊ के पास तथा यशपाल जाट पुत्र मांगीलाल जाट निवासी भौजलाई बास सुजानगढ़ को रिमाण्ड अवधि पूरी होने पर शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायाधीश ने पांचों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजे जाने के आदेश दिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here