चोरी के आरोप में पुलिस द्वारा गत दिवस गिरफ्तार किये गये पांचों आरोपियों अजय उर्फ मोगली पुत्र राजेन्द्र चौधरी निवासी वार्ड नं. 18 सांखला बास, पवनसिंह पुत्र विजयसिंह सांखला निवासी सांखला बास, रामवतार शर्मा पुत्र सत्यनारायण शर्मा निवासी शास्त्री प्याऊ के पास, योगेश पुत्र कुन्दनमल शर्मा निवासी शास्त्री प्याऊ के पास तथा यशपाल जाट पुत्र मांगीलाल जाट निवासी भौजलाई बास सुजानगढ़ को बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायाधीश ने पांचो आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर सौंपे जाने के आदेश दिये।