भ्रामक, झुठे दुष्प्रचार को रोकने तथा सम्बन्धितों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग

sujangarh-jail

एक मां ने जेल में बंद अपने पुत्र को बदनाम करने के उद्देश्य से किये जा रहे दुष्प्रचार को रोकने तथा सम्बन्धितों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की जिला कलेक्टर से मांग की है। निर्मल कंवर पत्नी स्व. हुकमसिंह लाडनूं द्वारा लिखे गये ज्ञापन को जिला कलेक्टर चूरू के नाम उपखण्ड कार्यालय के कार्मिक को आरटीआई कार्यकर्ता दामोदरसिंह, एड. रणजीतसिंह, निर्मल भरतिया, नेमीचन्द प्रजापत सहित अनेक लोगों द्वारा सौंपे गया।

ज्ञापन में पत्रकारिता का दुरूपयोग करने तथा कुछ व्यक्ति विशेष के प्रभाव में आकर भ्रामक दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया गया है। ज्ञापन में लिखा है कि मेरे बेटे आनन्दपालसिंह व हमारे परिवार को बदनाम किया जा रहा है। जबकि आनन्दपाल वर्तमान में जेल में बंद है तथा समाचारपत्र में प्रकाशित समाचारों की वास्तविकता से उसका कोई लेना-देना नहीं है। समाचारपत्र पर योजनाबद्ध तरीके से झुठा व भ्रामक प्रचार करने तथा ब्लैक मेल करने व बदनाम का आरोप लगाते हुए लिखा गया है कि जिसका वास्तविकता से कोई लेना-देना नहीं है। ज्ञापन में भ्रामक, झुठे दुष्प्रचार को रोकने तथा सम्बन्धितों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here