सुजानगढ़ शिक्षण संस्थान में रजिया और आसमां को मिली साइकिल

Sujangarh Educational Institutions

कस्बे के होली धोरा स्थित सुजानगढ़ शिक्षण संस्थान में मो. बिलाल ईंयारा वाला की अध्यक्षता तथा मुन्ना सरकार के मुख्य आतिथ्य में सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में विद्यालय की छात्राओं ने राजस्थानी एवं हिन्दी गानों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियां देकर वाह-वाही लुटी। समारोह में छात्रों ने भी शानदार प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। छात्रों ने पिरामिड बनाकर एवं आग के गोले से कूद कर जैसे रोमांचक प्रदर्शनों से सबका दिल जीत लिया। छात्र-छात्राओं ने कविताओं एवं भाषणों के माध्यम से अपनी वाक् कला का परिचय दिया।

विद्यालय में पूरे सत्र के दौरान उपस्थित रहने पर रजिया बानो पुत्री नूर मोहम्मद कायमखानी तथा पूरे विद्यालय में सबसे अधिक अंक लाने पर आसमा बानो पुत्री लियाकत खां को अतिथियों द्वारा साइकिल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समाज की अनेक प्रतिभाओं के साथ ही विद्यालय के शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं का भी सम्मान किया गया। विद्यालय के निदेशक मुराद खां ने विद्यालय की गतिविधियों के बारे में उपस्थितजनों को जानकारी दी। संस्था प्रधान किस्तूर मल मेघवाल, इमरान खान, चांदमल शर्मा, अरूण कुमार जाखड़, गुलजार खान, फारूख खान, वनीता शर्मा, पूजा पारीक, डिम्पल शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया।

इस अवसर गिरधारीलाल सामरिया, नानूराम नाई, रणजीत खां, अनवर अगवान, शब्बीर खां, इकबाल खां, सदीक खां, सुल्तान खां, अली हसन सैयद, मुकारब खां, मुराद खां जलालखानी, सैजू, शाहिद, इमरान, सतार सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे। संचालन सोनू सोनी व यास्मीन ने किया।

1 COMMENT

  1. VERY GOOD MORNING SUJANGARH ONLINE WEBSITE , WE HAVE CONGRATULATE FOR SUJANGARH NEW UPDATE TIME TO TIME , AND WE WANTS JOIN US

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here