सुजला जिला बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष गोपाल सोनी व मंत्री भंवरलाल गिलाण ने मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे को सुराज संकल्प के दौरान दिये गये आश्वासन की याद दिलाते हुए सुजानगढ़ को जिला बनाने की मांग की है। मुख्यमंत्री को भेजे गये पत्र में समिति द्वारा लिखा गया है कि रियासत काल में सुजानगढ़ जिला था तथा उसमें सभी आधारभूत सुविधायें मौजूद थी। जबकि आजादी के बाद से सुजानगढ़ उपेक्षित रहा है।
ताल छापर कृष्ण मृग अभ्यारण्य, सालासर बालाजी, डूंगर बालाजी, साण्डन माताजी, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय, तिरूपति बालाजी, सिंघी जैन मन्दिर आदि का उल्लेख करते हुए पत्र में बताया है कि सुजानगढ़ देश का 487 वां तथा राजस्थान का 25 वां बड़ा शहर है, जो जिला बनने के बाद भारत का 201 वां और प्रदेश का 13 वां बड़ा शहर होगा। सुजानगढ़ की राजस्व आय साढ़े सात करोड़ रूपये मासिक आय होने के साथ ही चूरू जिले में सर्वोच्च है। यात्रा के दौरान दिये कन्या महाविद्यालय खोलने, सरकारी अस्पताल को दो सौ बैड का करने के दिये गये आश्वासन को भी पूरा करने की मांग भी की गई है।