पल्स पोलियो अभियान

Pulse Polio Campaign

सुजानगढ़ शहर में प्रेरणा संसथान मंत्री श्री मती यशोदा माटोलिया के द्वारा गांधी बस्ती स्थित उ. मा. बालिका विधालय में राष्ट्रीय कार्यक्रम पल्स पोलियो अभियान में सहभागिता निभाते हुये बच्चो को पोलियो कि खुराक पिला कर अपना राष्ट्र धर्म निभाया ।

शिविर में महिलाओ को पोलियो कि खुराक पिलाये बिना मोहले का एक भी बच्चा वंचित न रहे ऐसा प्रयास सभी को करने कि प्रेरणा दी इस अवसर पर श्री मती माटोलिया के साथ स्वास्थ्य कार्मिक आशा सहयोगनी, किरण देवी, संतोष देवी, पूजा चौधरी, विकास आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here