महिला सभा को प्रभावी बनायें – विक्रमसिंह

Panchayat Samiti

पंचायत समिति में जैण्डर संवेदी मुद्दों पर सरपंच एवं ग्राम सेवकों की दो दिवसीय कार्यशाला के समापन पर विकास अधिकारी विक्रमसिंह राठौड़ ने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर महिला सभा को प्रभावी बनायें। राठौड़ ने कहा कि जैण्डर संवेदी शासन ही विकास की असली अवधारणा है। कार्यशाला प्रभारी प्रगति प्रसार अधिकारी ताराचन्द सहारण ने कार्यशाला में राज्य सरकार की विकेन्द्रीकरण जिला योजना 2014-15 के सम्बन्ध में विस्तार से बताया।

पंचायत प्रसार अधिकारी रामनारायण माचरा ने महिला सभा के सम्बन्ध में विस्तार से बताया। मरूदेश संस्थान अध्यक्ष घनश्यामनाथ कच्छावा ने जैण्डर संवेदी शासन में नेतृत्व गुणों के विकास के सम्बन्ध में बताया। सरंपच सपना गोदारा, सरपंच एड. विमल जेदिया, भूराराम प्रजापत, दीवानसिंह भानीसरिया, उम्मेद कंवर, प्रशिक्षक रहीम बक्स टाक ने भी विचार व्यक्त किये। कार्यशाला में कन्या भु्रण हत्या एवम् गिरते लिंगानुपात पर फिल्म उसका आना दिखाई गई। संचालन ताराचंद सहारण ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here