छात्र संघ कार्येकरणी की अति आवश्यक बैठक में परामर्शदाता मण्डल के साथ विचार विमर्श करके आगामी 27 जनवरी से 31 जनवरी के मध्य छात्र संघ उद्घाटन के कार्येक्रम को अंतिम रूप दिया गया । छात्र संघ अध्य़क्ष महावीर गोदारा के लम्बे समय से महाविधालय में अनुपस्थिति को देखते हुए उनके कार्यो का दायित्व निर्वहन छात्र संघ उपाध्य्क्ष यज्ञदत दाहिमा को देने कि सर्वसंमती से अनुशंषा कि गयी । जो सम्पूर्ण कार्यकारिणी को साथ ले के अपने दायित्वो का निर्वहन करेंगे ।