
चूरू जिला माहेश्वरी सभा के त्रैवार्षिक चुनाव चूरू जिला माहेश्वरी सभा के तत्वाधान में कस्बे के माहेश्वरी भवन में सम्पन्न हुए। निर्वाचन अधिकारी फूसराज पेड़ीवाल की देखरेख व महासभा पर्यवेक्षक रामेश्वरलाल भूतड़ा की उपस्थिति में हुए चुनाव में सर्वसम्मति से सादुलपुर के ओमप्रकाश राठी अध्यक्ष, सुजानगढ़ के पवन कुमार चितलांगियां मंत्री निर्वाचित हुए। निवर्तमान जिला मंत्री परमेश्वरलाल करवा ने बताया कि 10 पदाधिकारियों व 16 कार्यसमिति सदस्यों को निर्वाचित घोषित किया गया है। माहेश्वरी सभा सुजानगढ़ के अध्यक्ष विमल तोषनीवाल ने आगन्तुकों का स्वागत किया तथा नानगराम तापडिय़ा ने आभार व्यक्त किया।