
राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य मनीराम की अध्यक्षता में अन्तर संकाय खेलकूद सप्ताह का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के डी.पी.ई. के नेमीचन्द शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय में कबड्डी best online casino व वॉलीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन करने के साथ प्राचार्य ने खिलाडिय़ों से परिचय किया। शर्मा ने बताया कि कबड्डी और वॉलीबाल के मैचों में कला संकाय ने विज्ञान व वाणिज्य संकाय को हराकर खिताब पर कब्जा किया। दोनो मैचों के स्कोरर एस.आर. बालान व सूलोचना सोनी थे तथा कॉमेन्टरी बाबूलाल प्रजापत ने की।