सुजानगढ़ में सालासर रोड़ स्थित कृषि उपज मण्डी समिति के सामने गत शाम को श्री ढ़ाढण सती माताजी की अखण्ड ज्योत की पूजा अर्चना कर स्वागत किया गया। रमेश भरतीया ने बताया कि आगामी 26 को पाली में होने वाले वार्षिकोत्सव हेतु ढ़ाढण से पाली जा रही ढ़ाढण सती माताजी की अखण्ड ज्योति रथ का स्वागत कर पूजा अर्चना कर स्वागत किया।
इस अवसर पर ताराचंद, शिवभगवान, दामोदर प्रसाद, ईन्द्रचंद, पवन, ओमप्रकाश, अजय, प्रमोद भरतीया सहित कृषि मण्डी सचिव सुरेन्द्र बागड़वा, सुशील तोदी सहित अनेक पुरूष एवं महिला श्रृद्धालुओं ने पूजा अर्चना की।