चायनिज मांझे पर रोक लगाने की मांग

kite

मरूदेश संस्थान के अध्यक्ष घनश्यामनाथ कच्छावा ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर जिले में खासकर सुजानगढ़ में प्रतिबन्धित चायनिज मांझे पर रोक लगाने तथा प्रशानिक कार्यवाही करने की मांग की है। पत्र में लिखा है कि पतंग उड़ाने के लिए लोग चायनिज मांझे का उपयोग कर रहे हैं। जिससे प्रतिदिन सैंकड़ों पक्ष्ी असमय काल के ग्रास बन रहे हैं। प्रतिबन्धित होने के बाद भी चायनिज मांझे की धड़ल्ले से हो रही बिक्री पर रोक लगाने के लिए वेद व्यास फाउण्डेशन के अध्यक्ष पं. मोहन चैतन्य शास्त्री, पीपुल फॉर एनीमल्स के अध्यक्ष विजय कुमार प्रजापत ने भी मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here