
गांधी बाल निकेतन के पीछे स्थित मदरसा काजियान में जश्ने ईदमिलादुन्नबी के मौके पर बच्चों ने तकरीर, नाअत पेश की। इस अवसर पर कुतबुल मदार नौजवान कमेटी के सदर मो. साजिद, मुनियादीन, खुशी मो. ने मेमूना बानो, मो. शकील, मो. हस्सान, मो. शारा, जास्मीन, सिमरन, फिरदौस सहित होनहार बच्चों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मा. असगर, मा. दाऊद काजी, रोशन अली, काजी मो. अयूब, हाफिज मो. हुसैन, सैयद मंजूर अहमद व मुस्लिम समाज के कईं लोग उपस्थित थे। हाफिज मो. अकरम ने कार्यक्रम का संचालन किया।