कस्बे में ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर सोमवार व मंगलवार को अनेक आयोजन होंगे। सोमवार रात्रि को जामिआ हासमिया परिसर में जश्ने रसूले हाशमी नाम से जलसे का आयोजन होगा। जिसमें मकराना के मुफ्ती शम्सूद्दीन रिजवी, अजमेर दरगाह के मौलाना जान मोहम्मद अकबरी, जलसा सदर सैयद जहूर अली अशरफी, मौलाना कौसर रजा, मौलाना नूर सईद, नूरूद्दीन मिस्बाही, आजिर हुसैन अशफाकी, हाफिज इन्तेजाम, हाफिज लियाकत अली शेरानी, मो. आरीफ शेरानी सहित अनेक मुस्लिम विद्वान शिरकत करेंगे।
मंगलवार सुबह सभी मस्जिदों में हजरत मुहम्मद साहब के जन्म के समय दुरूदो सलाम का नजराना पेश किया जायेगा। फज्र की नमाज के बाद मूं-ए-मुबारक की जियारत होगी। प्रात: नौ बजे जुलूसे मुहम्मदी रवाना होगा, जो फैजाने हस्नैन मदरसा पंहूचकर जलसा -ए-ईद मिलादुन्नबी में तब्दील हो जायेगा।