यंग्स क्लब द्वारा जयपुर प्रवासी उद्योगपति जयसिंह सेठिया के सौजन्य से तहसील के गांव लोढ़सर में जरूरतमंदों को नि:शुल्क कम्बल वितरित कि ये गये। लोढ़सर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए रामनिवास पारीक ने कहा कि निष्काम सेवा भाव से पुण्य का अर्जन होता है तथा असहाय लोगों की सेवा ही सच्ची ईश सेवा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुखेदव शर्मा ने की।
क्लब के सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा ने बताया कि लोढ़सर, तंवरा, धां, मींगणा के 80 जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किये गये। शाला प्रधान दिलवर ढ़ाका ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर दानमल शर्मा, हाजी मोहम्मद, देदाराम प्रजापत, ईश्वरसिंह, अर्जुनराम मेघवाल, शिवनारायण शर्मा, प्रेमदास स्वामी, विनोद सोनी, रमेश टेलर, रूपाराम नाई, धर्मसिंह मीणा, प्रेमसुख प्रजापत सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।