प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

Cultural Festival

कस्बे के होली धोरा स्थित सुजानगढ़ शिक्षण संस्थान में मो. बिलाल ईंयारा वाला की अध्यक्षता तथा मुन्ना सरकार के मुख्य आतिथ्य में सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में विद्यालय की छात्राओं ने राजस्थानी एवं हिन्दी गानों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियां देकर वाह-वाही लुटी। समारोह में छात्रों ने भी शानदार प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। छात्रों ने पिरामिड बनाकर एवं आग के गोले से कूद कर जैसे रोमांचक प्रदर्शनों से सबका दिल जीत लिया।

छात्र-छात्राओं ने कविताओं एवं भाषणों के माध्यम से अपनी वाक् कला का परिचय दिया। सत्र 2012-13 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कायमखानी समाज की छात्रा हसीना बानो पुत्री लियाकत खां को प्रबन्ध समिति द्वारा स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र व चांदी का सिक्का पुरूस्कार स्वरूप प्रदान किया गया। इस अवसर पर समाज की अनेक प्रतिभाओं के साथ ही विद्यालय के शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं का भी सम्मान किया गया।

विद्यालय के निदेशक मुराद खां ने विद्यालय की गतिविधियों के बारे में उपस्थितजनों को जानकारी दी। संस्था प्रधान किस्तूर मल मेघवाल, इमरान खान, चांदमल शर्मा, अरूण कुमार जाखड़, गुलजार खान, फारूख खान, वनीता शर्मा, पूजा पारीक, डिम्पल शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर गिरधारीलाल सामरिया, नानूराम नाई, रणजीत खां, अनवर अगवान, शब्बीर खां, इकबाल खां, सदीक खां, सुल्तान खां, अली हसन सैयद, मुकारब खां, मुराद खां जलालखानी, सैजू, शाहिद, इमरान, सतार सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे। संचालन सोनू सोनी व यास्मीन ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here