सोनादेवी सेठिया कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर में स्वयंसेविकाओं ने महाविद्यालय परिसर के सभागार की सफाई की। दूसरे सत्र में छात्राओं का नारी सशक्तिकरण पर आशु भाषण कार्यक्रम रखा गया। तीसरे सत्र में सफाई और स्वास्थ्य के आपसी सम्बन्धों व्यख्याता करनजीत कौर द्वारा व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। जिसमें स्वयंसेविकओं को बताया गया कि जहां सफाई हैं, वहां स्वास्थ्य रहता है। कार्यक्रम का निर्देशन कार्यक्रम अधिकारी रविशंकर व्यास तथा डा. जयश्री सेठिया ने किया।