130 ने किया रक्तदान

blood-donation

माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा विगत दिवस संगठन के युवा रत्न स्व. कृष्ण कुमार राठी की स्मृति में संतोकबा दुर्लभ जी अस्पताल जयपुर के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। माहेश्वरी भवन में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारम्भ विधायक खेमाराम मेघवाल ने किया तथा समापन पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी ने किया।

मोहित लड़ा व आशीष भराडिय़ा तथा माहेश्वरी सभा अध्यक्ष विमल तोषनीवाल के नेतृत्व में आयोजित शिविर में 130 रक्तदाताओं ने अपना पंजीयन करवाया तथा 90 युनिट रक्तदान का सहयोग मिला। वरिष्ठ अधिवक्ता एड. श्यामनारायण राठी की अध्यक्षता में आयोजित शिविर के विशिष्ट अतिथि परमेश्वरलाल करवा तथा दीनदयाल तापडिय़ा थे तथा संचालन हरिकृष्ण मालपानी व घनश्यामनाथ कच्छावा ने किया।

शिविर को सफल बनाने में गोविन्द मुंधड़ा, प्रियांशु लड़ा, मोहित मुंधड़ा, पुरूषोतम लड़ा, मधुसूदन काबरा, मनीष सोमानी व विनीत तोषनीवाल सहित अनेक सदस्यों ने अपना सहयोग प्रदान किया। शिविर में सेवा देने वाले चिकित्सकों एवं रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह एवं रक्त जांच प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here