आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग

Arrested

कस्बे के लोगों ने जिला कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर स्त्रीधन हड़पने औश्र दहेज के लालच में क्रुरता करने वालों को गिरफ्तार करने की मांग की है। ज्ञापन में लिखा है कि रीनू भार्गव द्वारा सुजानगढ़ थाने में दहेज प्रताडऩा व महिला क्रूरता की प्रथम सूचना दर्ज करवाई गई थी।

जिसमें गवाहों के बयान एवं नोटेरी तस्दीकशुदा दस्तावेजी सबूत जांच अधिकारी को प्रस्तुत किये जा चूके हैं। ज्ञापन में आरोपियों द्वारा धमकियों देने तथा गवाहों को प्रभावित करने का प्रयास करने का आरोप लगाया गया है। पीडि़ता के पिता सुरेन्द्र भार्गव के नेतृत्व आलम खान, मुकेश खटीक, दीपक भार्गव, भगवानाराम, सांवतसिंह राजपुरोहित, इलियास खां, युसुफ गौरी, मुराद खां, शाकिर खान बेसवा, सलीम खां सहित अनेक लोग ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधि मण्डल में शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here