आम आदमी पार्टी की बैठक सीताराम स्वामी की अध्यक्षता एवं दानसिंह लक्ष्मणगढ़ के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई। बैठक में सदस्यता अभियान एवं आगामी गतिविधियों के बारे में चर्चा की गई। इस अवसर पर मुकेश दायमा, धनराज आर्य, दिनेश स्वामी, अक्खाराम जानूं, हनुमान चन्देलिया, मांगीलाल सैन, मुकेश रावतानी, शेर मोहम्मद, महेश खाण्डल, सुरेन्द्र भार्गव सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।