यंग्स क्लब द्वारा लालचन्द पानादेवी कनोई की पुण्य तिथी पर मुरलीधर करूणा कनोई के सौजन्य से राजकीय कनोई बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में जरूरतमंद छात्राओं को गर्म स्वेटर वितरित किये।
कनोई परिवार के प्रतिनिधि मदनलाल इन्दौरिया की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्लब अध्यक्ष निर्मल कुमार भुतोडिय़ा थे। सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा ने आयोजन की पृष्ठभूमि को रेखांकित करते हुए बताया कि विभिन्न विद्यालयों के 140 विद्यार्थी लाभान्वित हुए हैं। इस अवसर पर दानमल शर्मा, संस्था प्रधान अनिता सैनी, हमीदा बानो, रामखिलाड़ी मीणा, कृष्ण कुमार भामू आदि उपस्थित थे।