
अंचल में सुबह से ही कोहरा छाया रहा, जिसके कारण पूरे दिन में सूर्य देव के दर्शनों के लिए लोग तरस गये। कोहरा छाने के साथ ही लोगों को सर्दी का अहसास हुआ तथा लोग दिनभर गर्म कपड़ों में दूबके नजर आये। सुबह कोहरा छाने के बाद ओस बरसने लगी तथा सर्द हवायें चलने लगी।
सर्दी बढऩे से लोग अलाव तापते नजर आये तथा दिनभर चाय की थडिय़ों व गरमागरम पकौडिय़ों व कचौरियों का आनन्द लेने के लिए दुकानों पर इंतजार में खड़े नजर आ रहे थे। शाम को मुंगफली व गजक के ठेलों पर लोगों को खरीददारी करते देखा जा रहा था।