चौदहवीं विधानसभा के गठन को लेकर रविवार को मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक मतदान कर लोकतंत्र का उत्सव मनाया। विधानसभा क्षेत्र के कुल 2,15,691 मतदाताओं में से 72.20 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मा. भंवरलाल मेघवाल, भाजपा के खेमाराम मेघवाल तथा बसपा के सीताराम नायक के भाग्य को ईवीएम में कैद कर दिया। सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कुल 237 बुथों पर पीठासीन अधिकारियों ने शांतिपूर्वक मतदान कार्य सम्पन्न करवाया।
मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए जाप्ता तैनात किया गया था। जाप्ते के अलावा 24 मोबाईल पार्टियों द्वारा मतदान केन्द्रों की निगरानी की जा रही थी। इसके अलावा 15 पुलिस कर्मी रिजर्व में रखे गये थे। नौ अधीनस्थों के साथ तीन सुपरवाईजर अधिकारियों के अलावा क्यूआरटी के 15 जने तथा बीएसएफ के 25 और सीआईएसएफ के 15 जवानों के अलावा 50 अन्य जवानों ने शांतिपूर्वक मतदान करवाने में अपनी भुमिका निभाई।