पुरूषों से अधिक महिलाओं ने किया मतदान

Elections

रविवार को सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र लिए हुए मतदान में महिला मतदाताओं ने पुरूष मतदाताओं से 5 प्रतिशत अधिक मतदान किया। रिटर्निंग अधिकारी फतेह मोहम्मद खान ने बताया कि सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कुल 2,15,691 मतदाताओं में से 1,55,652 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होने बताया कि कुल 1,12,634 पुरूष मतदाताओं में से 78,748 ने तथा कुल 1,03,057 महिला मतदाताओं में से 76,904 मतदाताओं ने अपने वोट डाले। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 69.90 प्रतिशत पुरूष तथा 74.77 प्रतिशत महिलाओं ने नई सरकार के निर्वाचन के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

खान के अनुसार सुजानगढ़ शहर में कुल 58,418 में से 39,557 ने तथा सुजानगढ़ ग्रामीण में कुल 1,36,436 में से 1,02,2121 और बीदासर शहर में कुल 20,837 में से 13974 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र में अपनी आस्था व्यक्त की। सुजानगढ़ शहर में कुल 30,674 में से 19562 पुरूषों ने तथा कुल 27,744 में से 19,995 महिलाओं ने एवं सुजानगढ़ ग्रामीण में कुल 71,082 में से 52,246 पुरूषों ने व कुल 65,354 में से 49,875 महिलाओं ने और बीदासर शहर में 10,878 में से 6940 पुरूषों ने व कुल 9959 में से 7034 महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here