सुजला महाविद्यालय तिराहे के पास सफारी गाड़ी की टक्कर से दो छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जसवन्तगढ़ निवासी कृष्णपाल पुत्र बृजमोहन खीचड़ उम्र 20 वर्ष तथा गिरीश पुत्र महावीर ओझा अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर महाविद्यालय आ रहे थे। कॉलेज तिराहे पर पंहूचने के साथ ही सुजानगढ़ की ओर से आ रही सफारी गाड़ी में तेज रफ़्तार से आ रही मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सफारी गाड़ी से टक्करा गई ।
जिससे मोटरसाइकिल सवार दोनो लड़के घायल हो गये। जिन्हे लाडनूं के राजकीय चिकित्सालय में ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनो को मृत घोषित कर दिया। टक्कर इतनी तेज थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गये। सफारी व मोटरसाइकिल की टक्कर में दो छात्रों की मौत होने से आक्रोशित लोगों ने जाम लगा दिया। जिसके कारण करीब ढ़ाई घंटे तक वाहन चालक जाम में फंसे रहे।