
सोनादेवी सेठिया कन्या महाविद्यालय में जी.पी.ई.एम. विभाग की छात्राओं द्वारा बनाये गये परिधानों के प्रदर्शन के लिए फैशन शो एक्सप्रेशन 2013-14 का आयोजन किया गया। छात्राओं के प्रोत्साहन हेतु प्रति वर्ष यह फैशन शो आयोजित किया जाता है, जिसमें छात्राओं द्वारा परिधानों को डिजाइन किया जाता है। जी.पी.ई.एम. की विभागाध्यक्ष करनजीत कौर के सानिध्य में छात्राओं द्वारा तैयार परिधानों का रैम्प शो द्वारा प्रदर्शन किया गया।
भारतीय परिधानों की श्रेणी में साड़ी, सूट, लहंगा डिजाइन किये एवं वेस्टर्न आउटफिट में शॉर्ट ड्रैसेज, इवनिंग गाऊन तथा इण्डो वेस्टर्न में कुर्ता, स्कर्ट आदि का निर्माण एवं प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डा. मधु मंजरी दूबे ने की तथा विशिष्ट अतिथि कमला सिंघी थी। गणेश वन्दना के साथ शुरू हुए रंगारंग कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। महाविद्यालय की संरक्षिका सन्तोष व्यास ने छात्राओं को भविष्य की फैशन डिजाइनर बताया।