पं. दीनदयाल उपाध्याय मंच के जिला उपाध्यक्ष महेश जोशी ने चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़ को पत्र प्रेषित कर कस्बे के सुजानमल बगडिय़ा राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति करने की मांग की है। जोशी ने अपने पत्र में लिखा है कि बगडिय़ा चिकित्सालय में सीनियर सर्जन का एक, ई.एन.टी. चिकित्सक का एक, हड्डी रोग विशेषज्ञ का एक, रेडियोलॉजिस्ट का एक, मेडीकल ऑफिसर का एक, मेटन सीनियर का एक, मेल नर्स सीनियर का एक तथा मेल नर्स जुनियर के 10 पद रिक्त चल रहे हैं। जिसके कारण अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था ठप्प पड़ी है तथा रोगियों का निजी चिकित्सालयों में उपचार करवाना पड़ रहा है। जोशी ने पत्र की प्रतिलिपी विधायक खेमाराम मेघवाल एवं मंच के जिला अध्यक्ष भंवरलाल गिलाण को भी प्रेषित की है।