स्थानीय सालासर रोड़ स्थित सरावगी पैट्रोल पम्प के सामने स्थित बालाजी एवं शनिदेव के मन्दिर में पोष बड़ा का आयोजन किया गया। शनिवार सुबह बालाजी व शनिदेव के पौष बड़ों का भोग लगाने के साथ ही पौष बड़ों का वितरण शुरू किया गया, जो दिन भर चला।
सुबह से लेकर देर शाम तक लोगों ने पौष बड़ों का स्वाद चखा। इस आयोजन को सफल बनाने में मन्दिर के पुजारी किशनलाल, विमल भार्गव के साथ ही सुरेन्द्र सरावगी, श्रीराम शर्मा, हरिशचन्द्र खिलेरी, कैलाशचन्द्र जांगीड़, गिरधारीसिंह राठौड़, नानूराम ढ़ाका, नानूराम पेन्टर, धर्मवीर, रमेश यादव, मंगलाराम मेघवाल, नानूराम मेघवाल, सुरेन्द्रसिंह, भंवरसिंह राठौड़, लालचन्द बागड़ी, पन्नाराम, सौभाग कंवर सहित अनेक श्रद्धालुओं ने अपनी सेवायें दी।