
नव निर्वाचित खेमाराम मेघवाल ने कहा कि आपके मान सम्मान में कमी नही आने दुगां आपके द्वारा दिये गए सहयोग के लिए समाज का ऋणि रहुगा ओर विकास कार्यो में कमी नही आने दी जायेगी । मेघवाल रविवार को प्रजापति समाज द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे । उन्होने कहा कि प्रजापति समाज ने मेरा सम्मान में समाज का ऋणी रहुगा ओर समाज ने चुनाव में दिये गए सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया ।
मेघवाल ने कहा क्षैत्र के विकास में सभी की सहभागी बताते सरकार से हर प्रकार विकास करवा कर सुजानगढ को विकसित बनाया जायेगा । इस पूर्व में भगवानाराम घोडेला एवं समाज के लोगो ने विधायक खेमाराम को साफा ,श्रीफल शाल पहना कर स्वागत किया गया । कार्यक्रम का आगाज समारोह के अतिथियो ने दिप प्रज्जवलित कर किया ।इस मोके पर पुटियाराजा ,श्याम सुन्द्रर प्रजापत ,पार्षद विरेन्द्र घोडेला ,भंवरलाल तुनवाल ,एडवोकेट दीनदयाल लालचंद किसनलाल मचस्थ थे । विघायक का स्वागत गणेश रेवाडिया ,चैनप्रकाश ओम प्रकाश सहित अनेक लोगो ने माल्यार्पण कर किया । कार्यक्रम का सचालन महावीर प्रजापत ने किया ।