अन्ना हजारे के समर्थक उत्तम प्रकाश अन्ना दाधीच आज से जनलोकपाल सहित करीब एक दर्जन मांगों एवं समस्याओं के समाधान के लिए कस्बे के गांधी चौक में अनशन पर बैठेंगे। जन लोकपाल विधेयक पारित करने, गौ हत्या बंद करने, प्लास्टिक थैलियों की पूर्ण बंदी, स्विस बैंकों में जमा काला धन वापस लाने, वोटरशिप कानून लागू करने तथा प्रत्येक मतदाता को 1750 रूपये प्रतिमाह देने, भारत को स्वदेशी बनाने, शराब बंदी कानून बनाने, दहेज प्रथा व भू्रण हत्या के दोषियों को कठोर सजा देने, बलात्कारियों को फांसी देने, गांधी चौक स्थित शराब ठेका बंद करने, पुलिस थाने के सामने स्थित पार्क को ठीक करवाने आदि मांगों को लेकर दाधीच ने उपखण्ड अधिकारी को पत्र लिख कर अनिश्चितकालीन अनशन करने की अनुमति मांगी है।