कर चोरी कर मुंगफली ले जाते को पकड़ा

Groundnuts

क्षेत्र में मुंगफली की बम्पर पैदावर होने के साथ ही कर चोर भी सक्रिय हो गये तो वाणिज्यक कर अधिकारी भी चौकसी कर रहे हैं। वाणिज्यक कर अधिकारी की सर्तकता के चलते बुधवार को साण्डवा थानान्तर्गत गांव भट्लाई के पास कर चोरी के इरादे से जा रहे मुंगफली से ट्रक को रोका गया। एसीटीओ सुनील मील ने बताया कि लक्ष्मणसिंह पुत्र मांगूसिंह राजपुरोहित निवासी खींवसर जिला नागौर बीदासर से अपने ट्रक नं. आर.जे. 19 जी.सी. 7432 में मुंगफली भरकर जोधपुर ले जा रहा था।

ट्रक को भट्लाई के पास रोकने तथा कागजात मांगने पर ट्रक चालक लक्ष्मणसिंह ने उनके साथ बदसलूकी की। जिस पर उन्होने साण्डवा थाने फोन किया। जहां से साण्डवा थानाधिकारी राजेश सिहाग मय जाप्ते के मौके पर पंहूचे और ट्रक चालक लक्ष्मणसिंह को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया तथा ट्रक को जप्त कर साण्डवा थाने में खड़ा कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here