घनश्याम नाथ कच्छावा हीरो के नये इण्डियन

Ghanshyam-Nath-Kchcawa

हीरो मोटो कॉर्प लिमिटेड नई दिल्ली द्वारा विशिष्ट सामाजिक सेवाओं के लिए स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता व साहित्यकार घनश्यामनाथ कच्छावा को नये इंण्डियन की खोज 2012 अवार्ड से नवाजा गया। मुख्य बाजार स्थित बगडिय़ा ट्रस्ट में सुजानगढ़ व्यापार मण्डल के पूसराज मीरणका की अध्यक्षता में आयोजित अभिनन्दन समारोह के विशिष्ट अतिथि जिप सदस्य पूसाराम गोदारा थे।

स्वामी कानपुरी जी महाराज के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नेशनल इंश्योरेंस कं. के प्रतिनिधि राजेश मिश्रा, मो. इदरीश गौरी, रामवतार शर्मा एवम् हीरो मोटो कॉर्प के प्रतिनिधि इंजि. गोवी महालिंगम थे। हीरो मोटो कॉर्प के स्थानीय प्रतिनिधि सुशील तोदी ने आयोजकीय पृष्ठभूमि के बारे में जानकारी देते हुए अवार्ड के सम्बन्ध में बताया। कार्यक्रम में पूर्व पार्षद व अधिवक्ता घनश्यामनाथ कच्छावा का शॉल, साफा, पुष्पहार एवं अवार्ड प्रतीक चिन्ह प्रदान कर अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए कच्छावा ने कहा कि सम्मान से उनका दायित्व बढ़ गया है।

हरिप्रसाद तोदी, महावीर बगडिय़ा, पार्षद बाबूलाल कुलदीप, बजरंगलाल सैन, इंडस्लीड बैंक के प्रतिनिधि अमित ओझा, नोरतन भेभराजका द्वारा अतिथियों का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुन्नालाल प्रजापत, श्रीचन्द पारीक, पवन मूंधड़ा, शंकर सामरिया, जितेन्द्र मिरणका, सन्तोष मंगलुनिया, चम्पालाल तंवर, फूलचन्द मोर, पवन दादलिका, धनराज गर्ग, गिरधारीलाल दाधीच, रजनीश स्वामी, दूर्गादत बोचीवाल, श्रवण सियोता सहित अनेक लोग उपस्थित थे। व्यापार मण्डल अध्यक्ष प्रदीप तोदी ने आभार व्यक्त किया। संचालन शुभम् तोदी ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here