कस्बे के वार्ड नं. 25 के निवासियों ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर उचित मूल्य दुकानदार द्वारा सरकारी योजना से मिलने वाली खाद्य सामग्री सही समय पर उपलब्ध नहीं करवाने का आरोप लगाया है। ज्ञापन में मौहल्लेवासियों ने लिखा है कि उचित मूल्य संख्या 186 के दुकानदार अहमद खां पुत्र जमाल खां द्वारा खाद्य सुरक्षा योजना के तहत सरकारी योजना से मिलने वाली खाद्य सामग्री सही समय पर उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है।
जिससे मौहल्लेवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन पर नवाब खां, ताजू खां, आमिर खां, मजीद खां, आबिद खां, महफूज खां, साबिर खां, हमीदा, सनाज बानो, मेहराज बानू, बाबूलाल टेलर, सदीक खां, सिकन्दर खां, कादर खां, युसुफ खां, नथमल शर्मा, बाबू खां, अजीज खां, शाहरूख खान सहित अनेक मौहल्लेवासियों के नाम है।