राठौड़ की जीत पर पटाखे चलाकर मनाई खुशी

Churu-assembly

चूरू विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र राठौड़ के विजयी होने पर कस्बे के गांधी चौक में भाजपाईयों नेे पटाखे चलाकर व मिठाईयां बांट कर खुशी का इजहार किया। गणेश मण्डावरिया के नेतृत्व में खुशीराम चान्दरा, अरविन्द सोनी, अनिल घासोलिया, अब्दूल सबूर बेहलीम, वैद्य भंवरलाल शर्मा, हेमराज माली, अमरचन्द भाटी, मदनलाल सैन, पवन माहेश्वरी, सांवरमल अग्रवाल, बंशी गुर्जर, नोरतन बागड़ा, पवन सिलग, हाकम अली खां, मनोज पारीक, मनीष गोठडिय़ा, युसुफ गौरी, विकास चौहान, राजेन्द्र भुतोडिय़ा, गंगाधर लाखन, कालू तेजस्वी, सुनील सियोता, रूपाराम गुलेरिया, सलीम खान, अब्दूल मजीद धोलिया ने पटाखे चलाकर तथा मिठाईयां बांट कर खुशी का इजहार किया। भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष यशोदा माटोलिया ने राजेन्द्र राठौड़ की जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि राठौड़ को हराने के लिए चूरू में डेरा डालने वालों के मुंह पर जनता ने करारा तमाचा मारा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here