निष्पक्ष अधिकारी से मामले की जांच करवाने की मांग को लेकर एक दलित ने जिला पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है। एस.पी. को भेजे गये पत्र में रणजीत पुत्र सांवरमल हरिजन निवासी वार्ड नं. 34 हरिजन बस्ती सुजानगढ़ ने लिखा है कि गत 21 अगस्त को सुजानगढ़ पुलिस थाने में आरोपीगण रतनलाल गाड़ोदिया आदि के खिलाफ मारपीट करने तथा जातिसूचक गालियां निकालने का मुकदमा करवाया था।
जिसके पक्ष में बयान करवाये गये तथा गवाहों के शपथ पत्र भी प्रस्तुत किये गये थे। पत्र में आरोप लगाया गया है कि आरोपी ने राजनैतिक दबाव बनाकर तथा पैसे के बल पर जांच अधिकारी को खरीदकर मेरे मुकदमें पर एफआर लगाने पर तुले हुए हैं। रणजीत ने प्रार्थना पत्र में निष्पक्ष जांच अधिकारी से जांच करवाने की गुहार लगाई है। प्रार्थना पत्र की प्रतियां मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक जयपुर, पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर, उपमहानिरीक्षक बीकानेर, उप पुलिस अधीक्षक सुजानगढ़ व थाना अधिकारी सुजानगढ़ को भी भेजी गई है।