रविवार को मतदान सम्पन्न होने के बाद सोमवार का दिन प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेने में बिताया। कांग्रेस प्रत्याशी मा. भंवरलाल मेघवाल जहां अपने आवास पर कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों से मिल रहे थे, वहीं भाजपा प्रत्याशी खेमाराम मेघवाल औद्योगिक क्षेत्र में स्थित चुनाव कार्यालय में कार्याकर्ताओं से चर्चा कर रहे थे।
दोनो ही प्रत्याशियों के चेहरे पर चुनाव प्रचार की थकान थी तो आंखे नींद से बोझिल हो रही थी। सुबह से लेकर शाम तक दोनो के पास कार्यकर्ताओं के आने का सिलसिला जारी था तथा कार्यकर्ता एवं समर्थक अपने-अपने क्षेत्र के मतदान के बारे में अपने नेताओं को अवगत करवा रहे थे। मतदान के बाद दोनो ही प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों ने अपनी-अपनी जीत के दावे किये हैं।