स्थानीय यंग्स क्लब द्वारा किरणदेवी राखेचा की पुण्य स्मृति में झंकारमल, प्रतापसिंह, अनीस कुमार, जगतसिंह, राजेन्द्रसिंह राखेचा के सौजन्य से आज रविवार को नि:शुल्क चर्म व यौन रोग तथा नाक, कान व गला तथा दंत रोग चिकित्सा शिविर आयोजित किया जायेगा। शिविर प्रभारी गिरधर शर्मा के अनुसार शिविर में चर्म व यौन चिकित्सक डा. एस. आर. शुक्ला, ई.एन.टी. विशेषज्ञ डा. दीपक भारद्वाज तथा दंत रोग विशेषज्ञ डा. एस.के. सोनी रोगियों को उचित परामर्श देंगे।