खबरेंसुजानगढ़ चोरी का मामला दर्ज By Zishaan Bhati - November 10, 2013 स्थानीय पुलिस थाने में शेरसिंह पुत्र भंवरसिंह गुर्जर निवासी सुजानगढ़ ने अज्ञात चोरों के खिलाफ भैंरूजी के मन्दिर से गल्ला चोरी कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।