सोनादेवी सेठिया कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथ्ज्ञम व द्वितीय ईकाई के संयुक्त तत्वाधान में पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी का जन्मोत्सव मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्या डा. मधु मंजरी दूबे ने कहा कि आज के दिन को देश में एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। मुख्य अतिथि मनोहरसिंह शेखावत ने वर्तमान में जब देश को जाति व धर्म के नाम पर बांटा जा रहा है, इसलिये युवा वर्ग में राष्ट्रीय एकता का विकास करना आवश्यक है। विशिष्ट अतिथि सुधीर कुमार माटोलिया ने भी विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम अधिकारी रविशंकर व्यास ने धन्यवाद ज्ञापित किया।