स्थानीय यंग्स क्लब द्वारा एस.वी.एल.एल. फाउण्डेशन के सौजन्य से बाल महोत्सव के तहत निबन्ध प्रतियोगिता में कस्बे की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के 57 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। महाविद्यालय स्तर पर मतदान अधिकार बनाम कर्तव्य (लोकतंत्र की सार्थकता के संदर्भ में ) विषयक निबन्ध के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने तथा अधिकाधिक मतदान करने का संदेश दिया।
कनिष्ठ वर्ग में कक्षा 6 से 8 के बच्चों ने मेरे जीवन का स्वप्न तथा कक्षा 9 से 12 के प्रतियोगियों ने मेरा आदर्श व्यक्तित्व विषय पर निबन्ध लिखकर अपने बौद्धिक व शैक्षिक ज्ञान का परिचय दिया। प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए गिरधर शर्मा, हाजी मोहम्मद, सांवरमल शर्मा, रामचन्द्र टेलर, मो. युसुफ भाटी, रामदुलारी सोनी, मूलचन्द तिवाड़ी ने अपना योगदान दिया।