यंग्स क्लब तथा एस.वी.एल.एल. फाउण्डेशन के सौजन्य से आयोजित बाल महोत्सव के समापन पर आयोजित पुरूस्कार वितरण समारोह में प्रदेश से आये कलाकारों ने राजस्थानी लोक नृत्य एवं गीतों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी। समाजसेवी चैनरूप दायमा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी फतेह मोहम्मद खान, विशिष्ट अतिथि एस.वी.एल.एल. फाउण्डेशन के चैयरमैन रूपचंद बैद, तहसीलदार सुरेन्द्रप्रसाद, कन्हैयालाल डूंगरवाल, घीसूलाल बागड़ा, तनसुखलाल बैद, सम्पतमल पुजारी, अमृतलाल दूगड़ थे।
इन्द्रगिरी तथा शंकरगिरी महाराज सहित मां सरस्वती की प्रतिमा दीप प्रज्जवलन कर अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। गिरधर शर्मा ने स्वागत भाषण देते हुए क्लब की गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। फाउण्डेशन की निदेशक अंकिता बैद ने फाउण्डेशन के प्रकल्पों के बारे में बताया। निदेशक दीपक बैद ने आगामी शैक्षणिक सत्र में 75 मेधावी व जरूरतमंद विद्यार्थियों को क्लब के माध्यम से छात्रवृति प्रदान किये जाने की घोषणा की। त्रिदिवसीय बाल महोत्सव में आयोजित पोस्टर, निबन्ध, खेलकूद प्रतियोगिताओं के प्रथम तीन स्थान पर रहे 78 विजेताओं को ट्रॉफी भेंट कर पुरूस्कृत किया गया। प्रतियोगिताओं में डा. सरस, योजना शर्मा, डा. स्नेहलता शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, रामचन्द्र टेलर, मो. युसुफ भाटी, नेमाराम प्रजापत, धनराज भाटी, अनिल पुरोहित, रामदुलारी सोनी, कमला चौधरी व मूलचन्द तिवाड़ी तथा युसुफ को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कृष्ण गौ सेवा समिति को फाउण्डेशन द्वारा पशु एम्बूलैंस की चाबी भेंट की गई। कार्यक्रम में लोक कलाकारों ने केसरिया बालम आवो नी पधारो म्हारे देस से आरम्भ हुए कार्यक्रम में कालबेलिया नृत्य, भवाई, चरी, कच्छी घोड़ी, घूमर नृत्य सहित लोकगीतों की प्रस्तुतियों पर श्रोता झूम उठे। अतिथियों का दानमल शर्मा, महावीर मीरणका, हाजी मोहम्मद, विमल भुतोडिय़ा, कनक, लक्ष्मी बैद ने अतिथियों का स्वागत किया। फाउण्डेशन के संदीप मोदी, नेमीचन्द बागड़ा, हरिप्रसाद बागड़ा ने आयोजन की सफलता में अपना योगदान दिया। संचालन गिरधर शर्मा व काव्या ने संयुक्त रूप से किया।