रामेश्वर भाटी ने वापस लिया नामांकन

Bharatiya-Janata-Party

भारतीय जनता पार्टी से टिकट नहीं मिलने के कारण बागी होकर निर्दलीय चुनाव लडऩे के मानस के साथ पर्चा दाखिल करने वाले पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी ने नामांकन वापसी के अंतिम दिन शनिवार को अपना नाम वापिस ले लिया है।

अपने समर्थकों के साथ उपखण्ड कार्यालय पंहूचकर भाटी ने रिटर्निंग अधिकारी को अपना नाम वापस लेने का पत्र सौंपकर नाम वापसी की घोषणा की। नाम वापसी की घोषणा करने के बाद भाटी गाड़ी में सवार होकर उपखण्ड कार्यालय से चले गये। नाम वापसी के लिए पूर्व विधायक के साथ मण्डल अध्यक्ष जंवरीमल बागड़ी, देहात अध्यक्ष गणपतराम डोकीवाल, भागीरथ करवा, सुभाष पारीक, एड. अशोक पारीक, एड. रामसिंह राठौड़, हरिप्रसाद दाधीच, मालाराम बीरड़ा, ओमप्रकाश तुनवाल, तनसुखमल प्रजापत, इन्द्रचन्द सोनी, शेरसिंह भाटी, मुन्नालाल प्रजापत, प्रकाश भार्गव सहित अनेक समर्थक साथ थे। नाम वापसी के घोषणा करने के बाद भाजपा प्रत्याशी खेमाराम मेघवाल के समर्थक विष्णुदत त्रिवेदी, हेमराज माली, मनीष गोठडिय़ा, सीताराम सामरिया, अब्दूल मजीद धोलिया, गिरीश महाराज, बीदासर से राजकुमार सोनी, हुक्म्चन्द रैगर, जुल्फीकार रिणीवाल, सतार खां, लियाकत अली, मेहराज उल हसन सहित अनेक कार्यकर्ता पंहूचे।

खेमाराम नहीं पंहूचे

नाम वापसी के लिए भाजपा प्रत्याशी खेमाराम मेघवाल के उपखण्ड कार्यालय नहीं पंहूचने पर भाटी समर्थकों में भारी रोष नजर आया। जिसे कार्यकर्ताओं ने खेमाराम समर्थकों के समक्ष इजहार करने में भी हिचके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here