प्रत्याशियों ने किया जनसम्पर्क

Assembly-elections

विधानसभा चुनाव के लिए एक दिसम्बर रविवार को होने वाले मतदान के लिए प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस व भाजपा प्रत्याशियों ने कस्बे में जनसम्पर्क किया। कांग्रेस प्रत्याशी मास्टर भंवरलाल ने शुक्रवार को नगर के चुनावी कार्यालय से खुली जीप में लोगों का अभिवादन करते हुए जनसम्पर्क किया। शहर के मुख्य मार्गो पर जगह जगह पुष्प वर्षा के साथ मेघवाल का लोगों ने स्वागत किया। राठी नर्सिंग होम के पास कांग्रेस प्रत्याशी का तिलकोर्चन के साथ अभिवादन कर स्वागत किया गया।

मेघवाल ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के जनसैलाब के साथ नारे बाजी करते हुए जनसम्पर्क किया। सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अशोक गहलोत, मास्टर भंवरलाल मेघवाल के जिन्दाबाद के नारे लगाते हुए मोटर साईकिलों की रैली जनसम्पर्क के आगे चल रही थी। मेघवाल के साथ शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रदीप तोदी, इदरीश गौरी, रामवतार मंगलहारा, राधेश्याम अग्रवाल, विद्याधर बेनीवाल, लक्ष्मीपत प्रजापत, इकबाल खां कायमखानी, बशीर खां फौजी, युनूस खान, मुराद खां, सविता राठी, उषा बगड़ा, सरला पाण्डे, मधु बागरेचा, नानू खां, बाबूलाल कुलदीप, मुकुल मिश्रा, लालचन्द शर्मा, संजय ओझा, मो. आरीफ, मूलचन्द सांखला, इन्द्रचन्द सोनी, जगदीश भार्गव, मदन सोनी सहित अनेक लोग साथ थे।

इसी प्रकार भाजपा प्रत्याशी खेमाराम मेघवाल ने वेंकटेश्वर मन्दिर से अपना जनसम्पर्क शुरू किया। जनसम्पर्क के दौरान मेघवाल के साथ बुद्धिप्रकाश सोनी, पवन चितलांगियां, नीलम कुमार गंगवाल, गंगाधर लाखन, राजकुमार बेड़ा, वीरेन्द्र प्रजापत, राजकुमार तंवर, गणपतदास स्वामी सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता साथ थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here