निर्णय में हुई चूक के लिए पार्टी 11 तक करे विचार – रामेश्वर भाटी

Assembly-elections

आगामी एक दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र से बुधवार को पहला पर्चा रामेश्वर भाटी ने भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भरा है। निर्वाचन अधिकारी फतेह मोहम्मद खान को नामांकन पत्र सौंपने से पूर्व भाटी ने सिद्धि विनायक गणेश मन्दिर में भगवान गणेश के दर्शन कर उनका आर्शीवाद लिया। उसके बाद अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ उपखण्ड कार्यालय पंहूचे। जहां पर एड. श्यामनारायण राठी, तनसुख प्रजापत, हरिप्रसाद दाधीच, भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष जंवरीमल बागड़ी, देहात अध्यक्ष गणपतराम डोकीवाल के साथ अपना नामांकन निर्वाचन अधिकारी को जमा दिया। इससे पूर्व अपने समर्थकों को भी रामेश्वर भाटी ने सम्बोधित किया।

समर्थकों को भाटी के अलावा रतनलाल नायक, एड. अशोक कुमार पारीक, कानाराम कांटीवाल आदि ने भी सम्बोधित किया। नामाकंन दाखिल करने गये जनसमुह में ओमप्रकाश तुनवाल, भागीरथ करवा, मुन्नालाल प्रजापत, मांगीलाल भाटी, शेरसिंह भाटी, नेमाराम प्रजापत, भवदीप भाटी, शाकिर खान बेसवा, राजूसिंह भाटी, जितेन्द्र भार्गव सहित अनेक कार्यकर्ता साथ थे। पत्रकारों से वार्ता करते हुए भाटी ने कहा कि भाजपा के निर्णय में चूक हुई है। मैं भी पार्टी का ही एक घटक होने के नाते संकेत करना चाहता हूं कि समय रहते अपनी भूल का सुधारना महानता है। 11 नवम्बर तक पार्टी अपने निर्णय पर विचार कर ले, उसके बाद में मैं विचार करूंगा। पार्टी के प्रति मेरी प्रमाणिकता व वफादारी पर प्रश्न सहन नहीं किया जायेगा।

6 COMMENTS

  1. संकट की इस घडी में सभी को साथ रहना चाहिए ।बी जे पि के लिए यही अच्छा होगा। जय हिन्द

  2. BJP ne Khemaram ko tikat dekar badi bhool ki hai sabhi bhajpa samarthan kayakartao ko gaon gaon jakar shri rameshwar bhati ko jitane ka paryas karna chahiye

    Imandar Yekti ki is badalte mahol me bahut jaroorat hai assha hai janata dhayn rakhegi

    prajapati ramchandr nagpur se

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here