उपखण्ड अधिकारी पर दुव्र्यवहार करने का आरोप

Abusive

ताजिये के रास्ते को लेकर हुए विवाद के बाद मोहल्ला तेलियान का ताजिया शुक्रवार को अपने तय समय पर उठा। गुरूवार रात्री को कादरी चौक में ताजिये के पंहूचने पर तकरीर के बहाने विवाद करने एवं अशान्ति फैलाने की कोशिश करने को लेकर तेलियान समाज ने मुहर्रम नहीं निकालने का निर्णय लिया।

जिला कलेक्टर को फैक्स किये गये ज्ञापन में आरोप है कि गुरूवार रात्री को हुए विवाद के बाद उपखण्ड अधिकारी ने भी मौके पर पंहूचकर ढ़ोल ताशों को बंद करने तथा यहां रूकने की इजाजत नहीं कहते हुए आगे चलने को कहा। एसडीएम पर चन्द लोगों के दबाव में दुव्र्यवहार करने तथा धक्का मुक्की करने का आरोप लगाया गया है। आपसी समझाईश के बाद काफी देर बाद मोहर्रम निकाला गया। ज्ञापन में जावेद खीची, शकील खीची, आरीफ, सलाम खीची, मोइनुद्दीन, असलम, नौशाद, आमिर, फारूक सहित अनेक लोगों ने हस्ताक्षर किये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here