सुजानगढ़ यंग्स क्लब में विचित्र वेश भुषा प्रतियोगिता

Youngs-Club

स्थानीय यंग्स क्लब के स्थापना दिवस के उपलक्ष में कमला सिंघी के सौजन्य से स्व. प्रतापसिंह सिंघी स्मृति सांस्कृतिक प्रतियोगिता में नगर के 21 विद्यालयों के 78 छात्र-छात्राओं ने कविता पाठ, एकल गायन तथा विचित्र वेश भुषा कार्यक्रमों केद्वारा अपनी कला का मंचन किया। उपखण्ड अधिकारी फतेह मोहम्मद खान की अध्यक्षता में आयोजित हुए कार्यक्रम मुख्य अतिथि एसीजेएम राजेन्द्र कुमार सैनी ने कहा कि सांस्कृतिक प्रतियोगिता प्रतिभाओं को तराशने तथा उनमें सांगीतिक साहित्यिक अभिरूचि पैदा करने का सशक्त माध्यम है। विशिष्ट अतिथि साहित्यकार राजेश विद्रोही ने कहा कि इन आयोजनों से विद्यार्थियों को न केवल मंच मिलता है, अपितु उनमें साहित्यिक सांस्कृतिक प्रवृति का विकास होता है।

क्लब अध्यक्ष निर्मल कुमार भुतोडिय़ा ने स्वागत भाषण देते हुए क्लब की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा ने आयोजन की पृष्ठभुमि के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में रणजीत सिंघी, कमला सिंघी, शशिकान्त मुंधड़ा मंचस्थ थे। कविता पाठ के कनिष्ठ वर्ग में राहुल नाई प्रथम, दिशा भागवानी द्वितीय, वरिष्ठ वर्ग में पूजा राठी प्रथम, जयश्री कुण्डलिया द्वितीय, एकल गायन में वासुदेव दाधीच प्रथम, लक्ष्मीकान्त करवा द्वितीय, वरिष्ठ वर्ग में दीपेश भाटी प्रथम, भावना जालान द्वितीय, विचित्र वेश भूषा बाल वर्ग में प्रियांश सोनी प्रथम, संश्रुति शर्मा द्वितीय, कनिष्ठ वर्ग में विवके भाटी प्रथम, खुशबू द्वितीय, वरिष्ठ वर्ग में जिज्ञासा डोसी प्रथम, तृप्ति सोनी द्वितीय रही। विजेताओं को अतिथियों ने स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरूस्कृत किया। निर्णायक मण्डल के श्यामसिंह चौहान, धन्नाराम प्रजापत, रेखाराम गोदारा, घनश्यामलाल शर्मा, योजना शर्मा, मनोज दाधीच, डा. स्नेहलता शर्मा तथा सहयोग प्रदान करने पर सुरेन्द्र कुमार शर्मा, रामचन्द्र टेलर, डा. वन्दना कुण्डलिया को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। अतिथियों का माल्यार्पण कर महावीर मिरणका, गोपाल चोटिया, दानमल शर्मा, विमल भुतोडिय़ा व हाजी मोहम्मद ने स्वागत किया। संचालन गिरधर शर्मा व वन्दना कुण्डलिया ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here