
यंग्स क्लब के स्थापना दिवस के अवसर पर कोलकाता प्रवासी सुनील कुमार डोसी के सौजन्य स्व. नोरतन कंचनदेवी डोसी स्मृति प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन आज बुधवार को किया जायेगा। क्लब के सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा ने बताया कि सम्मान समारोह में शिक्षा, क्रीड़ा, संगीत आदि विविध क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाली नगर की 75 प्रतिभाओं को सम्मानित किया जायेगा। क्लब अध्यक्ष निर्मल कुमार भुतोडिय़ा ने बताया कि न्यायिक सेवा में चयनित रविकान्त सोनी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. अजय चौधरी, अन्तर्राष्ट्रीय तीरंदाज स्वाति दूधवाल को विशिष्ट सम्मान प्रदान किया जायेगा। नगर परिषद सभापति डा. विजयराज शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि विधायक मा. भंवरलाल मेघवाल होंगे तथा विशिष्ट अतिथि जिप सदस्य पूसाराम गोदारा, हरिप्रसाद तोदी होंगे।