सोनादेवी सेठिया कन्या महाविद्यालय में आगामी 15 नवम्बर को हिन्दी विभाग द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। आयोजन सचिव जयश्री सेठिया ने बताया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के वितिय सहयोग से महाविद्यालय में हिन्दी कथा साहित्य में नारी अस्मिता का विकासात्मक विश्लेषण विषय पर होने वाली संगोष्ठी में देश के विविध प्रान्तों के विश्वविद्यालयों के प्रोफेसर, साहित्यकार एवं विषय विशेषज्ञ शिरकत करेंगे। नारी अस्मिता के विविध पहलुओं का नारी विकास के संदर्भ में विश्लेषण किया जायेगा। प्राचार्या डा. मधुमंजरी दूबे ने बताया कि संगोष्ठी की तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई है। निदेशिका सन्तोष व्यास ने बताया कि इस तरह के आयोजन महिला जगत में नई स्फूर्ति एवं उत्साह का संचार करते हैं।