
सोनादेवी सेठिया कन्या महाविद्यालय में हिन्दी विभाग द्वारा आगामी 15 व 16 नवम्बर को दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। आयोजन सचिव डा. जयश्री सेठिया ने बताया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के सहयोग से महाविद्यालय में हिन्दी कथा साहित्य में नारी अस्मिता का विकासात्मक विश्लेष्ण विषय पर प्रोफेसर, साहित्यकार एवं विषय विशेषज्ञ शिरकत करेंगे। संगोष्ठी में नारी अस्मिता के विविध पहलुओं का नारी विकास के संदर्भ में विश्लेषण किया जायेगा।
विविध तथ्यों पर विचार-विमर्श के द्वारा कुछ ऐसे लक्ष्य निर्धारित किये जायेंगे, जिनसे भविष्य में नारी को अपने आत्म सम्मान व अस्तित्व की रक्षा के लिए संघर्ष करने के बजाय सुगम रास्ते उपलब्ध हो। जिससे वह सफलता व गरिमा के क्षेत्र में ना पिछड़े। प्राचार्या डा. मधु मंजरी दूबे ने बताया कि संगोष्ठी के लिए सभी तैयारियां पूर्ण की जा चूकी है। संगोष्ठी को सफल बनाने का आह्वान करते हुए निदेशिका सन्तोष व्यास ने बताया किइस तरह के आयोजन महिला जगत में नई स्फूर्ति एवं उत्साह का संचार करते हैं। संगोष्ठी के आयोजन में सचिव डा. जयश्री सेठिया के साथ प्रियंका शर्मा में सहयोग कर रही है।